Bihar B.sc Nursing Online Application Form 2025: नमस्कार दोस्तों बिहार बी.एससी. नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रवेश परीक्षा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा आयोजित की जाती है। नीचे आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है,
दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको पुर की पूरी जानकारी मिलने वाला हैं ,जैसे की आवेदन प्रक्रिया ,इग्ज़ैम सलेबस ,शुल्क,अंतिम तिथि ,आदि , तो इक्षुक लोग अंतिम तिथि के पहले अपना आवेदन जरूर कर ले | दोस्तों इस एडमिशन के लिए अनलाइन फॉर्म 9 अप्रैल 2025 06 मई 2025 तक हैं , दोस्तों इस लेख मे आप सभी को शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी दी जाएगी जिसके माध्यम से आप सभी अपना फॉर्म आसानी से फॉर्म सकेंगे ओर साथ ही मे अंत मैं आपको लिंक मिलेगा जिससे मदद से आप सभी डायरेक्ट आवेदन फॉर्म तक पहुच सकते हैं |

B.Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing) एक 4 साल का डिग्री कोर्स है, जिसमें नर्स बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। बिहार में यह कोर्स BCECE Board के जरिए एडमिशन परीक्षा के माध्यम से होता है। यह कोर्स नर्स बनने के लिए किया जाता है।इस कोर्स में मरीजों की देखभाल, दवाइयों का इस्तेमाल, मेडिकल उपकरण आदि की ट्रेनिंग मिलती है। यह कोर्स 12वीं (PCB) के बाद किया जाता है। बिहार के सरकारी और प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए BCECEB हर साल Entrance Exam करवाता है।
Bihar B.sc Nursing Online Application Form 2025: Overview
Article Name | Bihar B.sc Nursing Online Application Form 2025 |
Exam Name | B.sc Nursing ENTRENCE EXAM |
Course Name | B.sc Nursing |
Apply Mode | Online |
Online Start Date | 09/04/2025 |
Online Last Date | 06/05/2025 |
Exam Pattern | Read Article |
Official Website | https://bceceboard.bihar.gov.in/ |
- इन्हे भी पढ़े : Bihar BED Entrance Exam Online Form 2025: Bihar बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- OFSS Bihar Inter Admission 2025-27: इंटर एडमिशन के लिए जल्द आवेदन शुरू, ऑफिसियल नोटिस जारी
- HHC Stenographer New Vacancy 2025: हरियाणा हाई कोर्ट के तहत निकली नई भर्ती Eligibility, Age Limit, Selection Process, etc.
- Bihar Ration Card Online Apply 2025: अब घर बैठे अपना राशन कार्ड के लिए करें आवेदन जाने क्या है पूरी प्रक्रिया
Important Dates For Bihar B.sc Nursing Online Application Form
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 9 अप्रैल 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 6 मई 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 7 मई 2025
- आवेदन में सुधार की तिथि: 8 से 9 मई 2025
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 24 मई 2025
- परीक्षा तिथि: 7 और 8 जून 2025
Application Fee For Bihar B.sc Nursing Online Application Form
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹1,000/-
- SC/ST/PwD: ₹500/-
Education Qualification For-Bihar B.sc Nursing Online Application Form
Course Name | Eligibility |
B.sc Nursing ENTRENCE EXAM | शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम 45% अंक (SC/ST के लिए 40%) आवश्यक हैं। |
Important Documents For Bihar B.sc Nursing Online Application Form
1.आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पहचान और पते के लिए ज़रूरी है।
2. 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- जन्मतिथि प्रमाण (Date of Birth Proof) के लिए।
3.12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- शैक्षणिक योग्यता के लिए (Physics, Chemistry, Biology + English जरूरी है)।
4.डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Bihar Domicile Certificate)
- यह दिखाने के लिए कि आप बिहार राज्य के निवासी हैं।
5.जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) (अगर लागू हो)
- SC / ST / OBC उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी।
6.EWS प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- General वर्ग के EWS उम्मीदवारों के लिए।
7. दिव्यांगता प्रमाण पत्र (PwD Certificate) (अगर लागू हो)
- शारीरिक रूप से विकलांग (Divyang) उम्मीदवारों के लिए।
8.पासपोर्ट साइज फोटो
- हाल ही की, साफ़ बैकग्राउंड वाली, JPEG फॉर्मेट में।
9.स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- काली या नीली स्याही से सफेद पेपर पर किया गया सिग्नेचर, JPEG फॉर्मेट में।
10.शुल्क भुगतान के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग डिटेल्स
- Online Payment करने के लिए।
सुझाव:
- सभी दस्तावेज़ स्कैन करके JPEG या PDF फॉर्मेट में तैयार रखें।
- फ़ोटो और सिग्नेचर का साइज वेबसाइट के निर्देश अनुसार रखें (आमतौर पर 100KB से कम)।
- सारे Original Documents अपने पास रखें, Counseling के समय लग सकते हैं।
Selection Process For Bihar B.sc Nursing Online Application Form
- लिखित प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)
- मेरिट लिस्ट (Merit List) का प्रकाशन
- काउंसलिंग प्रक्रिया (Counselling)
- कॉलेज रिपोर्टिंग और एडमिशन
अगर कोई उम्मीदवार निर्धारित समय पर काउंसलिंग या रिपोर्टिंग नहीं करता है, तो उसकी सीट किसी और को दी जा सकती है। सरकारी और निजी कॉलेजों की सीटें अलग-अलग होती हैं और उनकी फीस भी भिन्न होती है।
How to Online Apply For Bihar B.sc Nursing Online Application Form
- Website पर जाएं
- bceceboard.bihar.gov.in

- New Registration करें
- – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल डालें और पासवर्ड बनाएं।
- Login करें
- – ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- Application Form भरें

- – Personal, Educational और Contact Details भरें।
- Photo & Signature Upload करें
- – JPEG फॉर्मेट में।
- Application Fee Pay करें
- – Gen/OBC: ₹1000 | SC/ST: ₹500 (Online)
- Final Form Submit करें और Print लें

Important Links
Apply Link | Click Here |
Direct Link Registration | Click Here |
Login | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
सारांश
हमने इस आर्टिकल में आप सभी को Bihar B.sc Nursing Online Application Form 2025 Online होने की निर्धारित तिथि, स्थान और ऑफिशल नोटिस का जानकारी बताया है। जिसकी मदद से आप सभी अपना Online Apply आसानी से कर सकते हैं।
आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।