बिहार भूमि सर्वे 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और फार्म का पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें

Photo of author

Ashish Verma

Publish on:

Follow Us

google-news
Bihar Bhumi Survey 2024

Bihar Bhumi Survey 2024 : बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है, सर्वे करने के लिए आप सभी को कौन-कौन स कागजात लगेगा या फार्म डाउनलोड करने का लिंक के लिए आप इस आर्टिकल को देख सकते हैं –

बिहार भूमि सर्वे को लेकर सभी लोग काफी ज्यादा परेशान है क्योंकि उन्हें नहीं पता की सर्वे के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे या कौन सा फार्म भरना होगा। जिसके लिए हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी बताने वाले है, अगर आप भी अपने जमीन का सर्वे करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Bhumi Survey 2024 New Update: बिहार में बढ़ रहे जमीनी विवाद को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत बिहार के सभी 45,000 से भी ज्यादा गांव में जमीन सर्वे भूमि सर्वेक्षण कराया जाएगा। 20 अगस्त बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके बाद से लोगों के मन में आपने जमीन को लेकर अलग अलग तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिनके पास ज्यादा जमीन है उन्हें डर है कि उनका जमीन कहीं सरकार के पास ना चला जाए कई लोगों जमीन सर्वे को लेकर सही जानकारी नहीं पता इसलिए वो परेशान है।

सभी लोग ये जानना चाहते हैं आपकी भूमि सर्वे के लिए कौन कौन से कागजात की जरूरत है, कौन कौन से फ़ॉर्म को भरना पड़ेगा फॉर्म कहाँ से मिलेगा तो यहाँ हम इन सभी परेशानियों के बारे में विस्तार से हर जरूरी बात बताएंगे।

जमीन का मालिकाना हम किसे मिलेगा?

सबसे पहले हम आपसे भी कोई ये बता दे की आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है सर्वे के जरिए आपका जमीन आप से छीना नहीं जाएगा बल्कि आपके सभी डिटेल्स को अप टू डेट कर दिया जाएगा जिसका मालिकाना हक आपके नाम से आपके पास ही रहेगा। चलिए अब हम आपको बता दें कि सर्वे के लिए कौन कौन से कागजात जरूरी है।

Bihar Bhumi Survey के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप भी अपने जमीन का सर्वे कराना चाहते हैं तो आप सभी को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे जिसके बारे में नीचे विस्तारपूर्वक हमने बताया है-

जमीन के मालिक का कागजात: अगर जमीन आपके नाम पर है तो आपको केवल अपना दस्तावेज जमा करना है, लेकिन अगर जमीन आपके दादा दादी माता पिता या परिवार के किसी और सदस्य के नाम पर थी ओर अब वो नहीं है तो आपको उनके नाम का दस्तावेज़ के साथ साथ अपने नाम का भी दस्तावेज जमा करना होगा जिसे वंशावली कहा जाता है।

मृतक व्यक्ति के कागजात: अगर जमीन आपके दादा-दादी के नाप था और अब वे जिंदा नहीं है तो आपको उनका मृत्यु का प्रमाण देना होगा। इसके साथ आपको जमीन का प्रमाण भी देना होगा।

खरीद बिक्री के कागजात: अगर आपने जमीन/खेत खरीद हुआ है तो आपको उसका भी दस्तावेज देना होगा।

कोर्ट के आदेश से जुड़े कागजात: अगर आपके जमीन पर कोई विवाद हुआ है और कोर्ट के द्वारा उसके लिए कोई नोटिस मिला है तो आपको वो भी जमा करना होगा।

वारिस होने का प्रमाण: आपको एक ऐसा दस्तावेज देना होगा जिससे ये प्रमाणित हो की आप जमीन के वारिस है, जैसे- वंशावली

भूमि सर्वे कराने के लिए महत्वपूर्ण बातें

आपको बिहार भूमि सर्वे के लिए आप सभी को अपने सभी डॉक्युमेंट्स का फोटोकापी जमा करना होगा और साथ में आपको अरिजनल डॉक्यूमेंट भी दिखाना होगा। जिसके माध्यम से ये वेरीफाई किया जा सके की जमीन आपका है।

Bihar Bhumi Survey के लिए आवेदन कैसे करें?

Bihar Bhumi Survey कराना बहुत ही ज्यादा आसान है इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं चलिए आम एक एक करके दोनों प्रक्रिया के बारे में जानते हैं –

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया:

ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिये

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • वहाँ आपको जमीन सर्वे का आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसमें आप अपने जमीन की सभी जानकारियों को भरेंगे।
  • सभी डिटेल्स को भरने के बाद अब आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा
  • और अंत में सभी चीजों को पूरा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट कर देंगे।

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया:

ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए

  • सरकार के द्वारा सभी जिलों के सभी पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है।
  • आपको शिविर में जाना होगा और आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आप आवेदन को साफ और सही तरीके से भरेंगे।
  • सभी जरूरी दस्तावेजों के फोटोकापी को आवेदन पत्र के साथ अटैच करेंगे।
  • अंत में आवेदन पत्र को जमा कर देंगे।

बिहार भूमि सर्वे से जुड़े सभी आवेदन पत्र

बिहार भूमि सर्वे के लिए जिन भी आवेदन पत्रों की जरूरत है उन सब ही आवेदनों ओके पीडीएफ़ का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक हमने नीचे प्रदान किया है –

प्रपत्रडाउनलोड लिंक
प्रपत्र-1उद्घोषणा का प्रपत्र
प्रपत्र-2रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-3स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-3(1)वंशावली
प्रपत्र-3(1.1)वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल
प्रपत्र-3(2)याद्दाश्त पंजी
प्रपत्र-4गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-5खतियानी विवरणी
प्रपत्र-6खेसरा पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-7खानापुरी पर्चा का प्रपत्र
प्रपत्र-8दावों/आक्षेपों का प्रपत्र
प्रपत्र-9दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
प्रपत्र-10दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-11सूचना का प्रपत्र
प्रपत्र-12प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
प्रपत्र-13दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
प्रपत्र-14दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
प्रपत्र-15अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-16दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
प्रपत्र-17अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
प्रपत्र-18नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
प्रपत्र-18(1)लगान बन्दोबस्ती दर तालिका
प्रपत्र-19नये खेसरा पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-20अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र
प्रपत्र-21अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-22अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र

Leave a Comment